Monday, 20 March 2017

ब्याई माता मेला रिपोर्ट 20/03/2017


आज सोमवार को लालसोट के पास डिगो गाँव की पहाडियों में स्थित ब्याई माताजी के मंदिर पर मेला भरा .. 
जिसकी कुछ जानकारी निम्न है 

सुबह से ही  मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लग रही थी 
शीतलाष्टमी के कारण लोग मंदिर में पुए पुड़ी का भोग लगाते  है 
आज के दिन लोगो द्वारा मंदिर में बच्चो का मुंडन संस्कार भी किया जाता  है  




  
मेला स्थल पर सुबह से ही कई स्टाल लग गयी थी 
जिसमे प्रसाद , खिलोने , अचार , आइसक्रीम , आदि दुकाने बहुतायत थी 

दिन भर बराबर भीड़ थी लोग पैदल तो कुछ अपने निजी साधनो से गए  
तो कुछ जीप व जुगाड़ जैसे सवारी साधनो से पहुंचे 
बामनवास अंचल के कुछ गांव के लोग पहाड़ी मार्ग से भी आये 




 मंदिर मार्ग पूरी तरह पहाड़ियों से घिरा हुआ है 
जिनका भव्य नजारा देखते ही बनता है  




मंदिर परिसर में पारंपरिक  यंत्रो की ध्वनि से पूरा माहौल 
आध्यात्मिक हो जाता है 













घुड़सवारी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी का प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहता है 





परम्परा और आध्यात्म के इस संगम में किसी विशेष  व्यवस्था की जरुरत नहीं पड़ती लोगो द्वारा स्वयम ही सभी व्यवस्था कर ली जाती है
धर्मप्रेमियों द्वारा जगह जगह पर पानी और मीठे पेय की व्यवस्था भी की गयी थी

इस रिपोर्ट और लालसोट वासी एप्प को अपने सभी साथियो से साथ  शेयर करे

Share whatsapp

No comments:

Post a Comment